इसी क्रम में उपाध्यक्ष के पद पर आर0 के0 सिंह वी0 एन0 दास तथा सचिव के पद पर नाथ वक्त सिंह उप सचिव इंदु भूषण पांडे उग्रसेन मिश्रा कोषाध्यक्ष के पद पर विमलेश कुमार तिवारी हुए निर्विरोध निर्वाचित
बाबा बाजार मवई अयोध्या
मीडिया प्रभारी एस0एन0 सिंह से मिली जानकारी के अनुसार प्रेस क्लब सिविल लाइन अयोध्या का द्विवार्षिक चुनाव आज प्रेस क्लब में चुनाव अधिकारी डॉ सुमन गुप्ता की देखरेख में संपन्न हुआ। सभी पदाधिकारी निर्विरोध निर्वाचित हुए। जिसमें प्रेस क्लब के अध्यक्ष के रूप में तीसरी बार सुरेश पाठक निर्विरोध निर्वाचित हुए। और उपाध्यक्ष के पद पर आर0के0 सिंह व बी0एन0 दास, तथा सचिव के पद पर नाथ बक्स सिंह उपसचिव इंदु भूषण पांडे, उग्रसेन मिश्रा, कोषाध्यक्ष विमलेश कुमार तिवारी, कार्यकारिणी सदस्य त्रियुग नारायण तिवारी, अरसद अफजाल, कृपा शंकर पांडेय, अनिल अग्रवाल, प्रदीप पाठक, डॉ सुमन गुप्ता, जयप्रकाश सिंह, अंजनी सिन्हा, प्रेस से मिलिए कार्यक्रम के लिए रमेश त्रिपाठी, अरुण दास, हरिश्चन्द्र सिंह निर्विरोध निर्वाचित हुए, उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी एस0एन 0सिंह ने दी।
दिनेश कुमार वैश्य विशेष संवाददाता टाइम्स टुडेज न्यूज़ चैनल /फैजाबाद की आवाज बाबा बाजार अयोध्या
नवनिर्मित भवन के उद्घाटन उपरांत पुलिस उपमहा निरीक्षक /वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज जी ने महिला हेल्थ डेस्क, माल खाना ,शस्त्रागार, सी0 सी0 टी 0 एन0 एस0 कार्यालय का किया विधिवत निरीक्षण, आकस्मिक अग्निकांड की घटना के नियंत्रण हेतु आवश्यक अग्निशमन उपकरण भी किए गए स्थापित
थाना बाबा बाजार प्रभारी संतोष कुमार सिंह की कार्य कुशलता, कर्तव्यनिष्ठा, और थाना भवन/ कार्यालय के नवनिर्माण के प्रति श्री सिंह की रुचि और लगन के प्रति संतुष्ट दिखे पुलिस उपमहा निरीक्षक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या मुनिराज जी
बीते वर्ष 1983 में स्थापित हुई बाबा बाजार पुलिस चौकी अब करीब 40 साल बाद नवसृजित थाना का नवनिर्मित भवन एवं कार्यालय का कल हुआ उद्घाटन, क्षेत्र वासियों में खुशी की लहर, उद्घाटन कार्यक्रम में राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों /कर्मचारियों के अलावा जागरूक एवं गणमान्य व्यक्तियों की रही उपस्थिति
थाना प्रभारी बाबा बाजार संतोष कुमार सिंह का नव निर्माण एवं मरम्मतीकरण, सुंदरी करण कार्य में रहती है अत्यधिक रुचि और लगन, बाबा बाजार से पहले इसी सर्किल के थाना पटरंगा में थाना कार्यालय का कराया था नवनिर्माण,इसके उपरांत थाना कुमारगंज के चौकी चिलबिली का भी नव निर्माण कराने में रहा विशेष योगदान ,साथ ही थाना खंडासा मे भी थाना कार्यालय का कराया था सुंदरीकरण श्री सिंह की जहां होती है तैनाती छोड़ते हैं अपनी अमिट छाप
बाबा बाजार मवई अयोध्या
पुलिस उपमहानिरीक्षक / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज जी ने कल शनिवार 25 मार्च 2023 को बाबा बाजा थाने के नवनिर्मित भवन / कार्यालय का समारोह पूर्वक उद्घाटन किया। उद्घाटन के बाद पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज जी ने नवनिर्मित महिला हेल्प डेस्क, मालखाना,शस्त्रागार,सी0 सी0 टी0 एन0 एस0 कार्यालय का निरीक्षण किया ।इस मौके पर उन्होंने कहा कि बाबा बाजार में नए थाने के स्थापित हो जाने से थाना क्षेत्र अंतर्गत दूरदराज गांवों के जरूरतमंदों व फरियादियों को काफी सहूलियत हो गई है।साथ ही अपराध पर काफी हद तक अंकुश भी लगेगा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज जी ने कहा कि नवसृजित बाबा बाजार थाने में मवई थाने के लगभग 40 छोटे बड़े गांवों को शामिल किया गया हैं।इन गांवों के लोगों को इससे पहले जरूरत पड़ने पर करीब 22 किलोमीटर दूरी तय करके मवई थाने का चक्कर काटना पड़ता था। जिससे समय की बर्बादी तो होती ही थी साथ ही समस्याओं एवं परेशानियों का त्वरित निवारण होने ने पीड़ितों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था साथ ही थाने की दूरी अधिक होने से घटना दुर्घटना होने पर इन गांवों में पुलिस समय से पहुंच नही पाती थी।अब इन गांवों के लोगों को इस समस्या से छुटकारा मिल गया है।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने उपस्थित पुलिस कर्मियों से जनता, पीडितो, मजलुमो, मजबूरों फरियादियों से बेहतर संवाद स्थापित करने तथा अपराध नियन्त्रण पर विशेष सतर्कता बरतने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज जी थाना प्रभारी सन्तोष कुमार सिंह की कार्यप्रणाली, कर्तव्यनिष्ठा, कार्यकुशलता, व्यवहा -रिकता , से काफी खुश नजर आए। थाना प्रभारी ने आकस्मिक अग्निकांड की घटना के नियन्त्रण के लिये आवश्यक अग्निशमन उपकरण भी स्थापित किये हैं। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी सत्येंद्र भूषण तिवारी, उपनिरीक्षक कुंवर सिंह ,सैदपुर चौकी प्रभारी सुधीर कुमार तिवारी, कामाख्या भवानी धाम चौकी प्रभारी सुरेंद्र कुमार (आजाद,)उप निरीक्षक विनोद कुमार गिरी, वरिष्ठ आरक्षी बैजनाथ यादव, वरिष्ठ आरक्षी नरेंद्र यादव, आरक्षी सौरभ सिंह ,सुशील कुमार सिंह, दयानंद यादव, आकाश यादव जय सिंह महिला आरक्षी रुचि वर्मा, आरक्षी शालिनी सिंह, आरक्षी शिवांशी, आरक्षी पंकज यादव, नायब तहसीलदार अनूप कुमार श्रीवास्तव,वरिष्ठ पत्रकार राष्ट्रीय सहारा मु 0 मुज्तबा खाँ,/चंद्र कुमार कौशल (पप्पु), टाइम्स टूडेज न्यूज़ चैनल / सी0बी0एम0 न्यूज़ पोर्टल से विशेष संवाददाता दिनेश कुमार वैश्य, प्रधान/अधिवक्ता दुर्गा प्रसाद रावत, भाजपा नेता महेंद्र पाडेय ,संजय पाडेय शिवप्रसाद यादव, विनोद् कुमार श्रीवास्तव, संदीप सहित जागरूक एवं गणमान्य व्यक्ति के सिवा काफी संख्या में ग्राम प्रधान व पंचायत प्रतिनिधि नव सृजित थाना बाबा बाजार के नवनिर्मित भवन/ कार्यालय उद्घाटन समारोह कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
दिनेश कुमार वैश्य विशेष संवाददाता टाइम्स टुडे न्यूज़ चैनल/ फैजाबाद की आवाज/सी0वी0एम0 न्यूज़ पोर्टल ,बाबा बाजार अयोध्या
सुरक्षा व्यवस्था बाबा बाजार थाना प्रभारी संतोष सिंह के नेतृत्व में चाक -चौबंद, मंदिर प्रांगण से लेकर मेला परिसर में चप्पे- चप्पे पर है पुलिस की पैनी नजर , सी0 सी0 टी0 वी0 कैमरा की स्क्रीन परचलचित्र का पुलिस कर रही है विधिवत अवलोकन,थाना प्रभारी श्री सिंह के कुशल दिशा निर्देशन में मंदिर प्रांगण से लेकर मेला परिसर में जगह-जगह लगी है पुलिस की दुकड़िया
मेला परिसर में गत 22 मार्च 2023 से आयोजित नौ दिवसीय संगीतमयी श्रीमद् भागवत कथा का हो रहा है पाठ जिसका आगामी 29 मार्च 2023 को होगा पूर्णाहुति के उपरांत समापन, कथा वाचिका प्रवाचिका शैलजा द्वारा बड़े मनमोहक ढंग से दीनबंधु दीनानाथ बालमुकुंद भगवान श्री कृष्ण की विभिन्न लीलाओं के अलावा तमाम देवी देवताओं की अनेका नेक लीलाओं का किया जा रहा भागवत कथा पाठ के माध्यम से वर्णन
पुजारी ब्रज किशोर मिश्र, मनोज कुमार मिश्र, संतोष कुमार मिश्र नायब ने संयुक्त रूप से बताया कार्यक्रम की सारी व्यवस्थाएं संपूर्ण पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली सराहनीय, विगत वर्षो की अपेक्षा इस वर्ष अधिक श्रद्धालुओं, भक्तों के आने की संभावना मां की चौखट पर माथा टेकने वालों की पूर्ण होती है मन वांछित मुरादें
कानपुर के सत्यदेव शरारती एवं उरई की राखी आजाद के बीच आगामी 27 मार्च 2023 को होगा मेला परिसर में विशाल जवाबी कीर्तन, इन दोनों कीर्तन कारों द्वारा चलाए जाएंगे एक दूसरे पर सारगर्भित, मार्मिक, धार्मिक शब्दों के बाण
बाबा बाजार मवई अयोध्या
रुदौली सर्किल के पूर्वी दक्षिणी सीमा पर अविरल बह रही गोमती नदी की निर्मल धारा के समीप घनघोर जंगल में स्थित सिद्ध पीठ मां कामाख्या भवानी धाम का मेला 10 दिवसीय मेला मे इस समय भक्तों श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ता दिखाई दे रहा है भोर एवं शाम की आरती में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिल रही है शंख , घंटा ,घड़ियाल, ढोल ,नगाड़े के साथ-साथ जय माता दी जय मां कामाख्या भवानी सहित तमाम देवी देवताओं के नामों को लेकर भक्तों द्वारा लगाए जा रहे जयकारों से सारा वातावरण भक्तमय नजर आ रहा है मंदिर से लेकर संपूर्ण मेला परिसर तथा गोमती नदी के स्नान घाट तक सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से थाना प्रभारी बाबा बाजार संतोष कुमार सिंह द्वाराजगह-जगह 4 /4 — 5/5 महिला/ पुरुष आरक्षियो की टुकड़ियों को सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से तैनात किया गया है जिनके द्वारा मेला परिसर के चप्पे-चप्पे पर पैनी नजर रखी जा रही है बताते चलें कि गत 22 मार्च से मेला परिसर में कथा वाचिका पर वाचिका शैलजा द्वारा बालकृष्ण बालमुकुंद नंदलाल माखन चोर कृष्ण लाल की तमाम लीलाओं का वर्णन बड़े ही मनमोहक ढंग से किया जा रहा है जिसका समापन आगामी 29 मार्च 2023 को पुरोहित एवं भंडारे के बाद होगा । इसी क्रम में आगामी 27 मार्च 2023 को जवाबी कीर्तन का भी आयोजन मां कामाख्या भवानी अखंड ज्योत के तत्वाधान ने किया गया है जिसमें उरई की राखी आजाद एवं कानपुर के सत्यदेव शरारती द्वारा अपनी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन देश गीत भक्ति गीत लोकगीत के माध्यम से किया जाएगा तथा दोनों कलाकार एक दूसरे पर सारगर्भित, धार्मिक, मार्मिक शब्दों के बाणो को चलाकर कर अपनी अपनी जागरूकता और प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे पुजारी बृज किशोर मिश्र, मनोज कुमार मिश्र, संतोष कुमार मिश्रा नायब ने संयुक्त रूप से एक प्रश्न के उत्तर मे संयुक्त रूप से बताया की मां की चौखट पर माथा टेकने वाले सभी भक्तों को मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है जिसने भी सच्चे हृदय से मां की चौखट पर माथा टेक कर किसी भी कार्य सिद्धि की कामना की है उसे मनवांछित फल की प्राप्त हुई है जिसका प्रमाण मेला परिसर में बने हुए तमाम मंदिर धर्मशाला एवं अन्य निर्माण कार्य है जो मनोवांछित फल प्राप्ति के बाद भक्तों द्वारा ही कराए गए हैंगौरतलब बात यह है कि नवरात्र की अष्टमी रात मध्यान उपरांत गोमती नदी की धारा में स्नान कर हजारों की संख्या में श्रद्धालु देवी भक्त पेट के बल लेट लेट कर विक्रमा करते हुए मंदिर प्रांगण तक आकर मां की परिक्रमा कर अपने मनवांछित फल प्राप्ति की कामना करते हैं इस कार्य में किशोर युवकों वृद्धों के अलावा इस कठिन परिश्रम परिक्रमा में बच्चे भी काफी तादात में देखने को मिलते हैं।
दिनेश कुमार वैश्य विशेष संवाददाता टाइम्स टूडेज न्यूज़ चैनल /फैजाबाद की आवाज बाबा बाजार अयोध्या
थाना प्रभारी बाबा बाजार संतोष कुमार सिंह ने बताया पारा पहाड़पुर के राजकुमार, गुड़िया एवं सीतापति तथा माथा नेवादा के मोहित एवं भवानीपुर के निरंजन यादव को शांति भंग की धारा में किया चालान
बाबा बाजार मवई अयोध्या
रुदौली सर्किल के थाना बाबा बाजार पुलिस ने कल गुरुवार को थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गाँवों में पुश्तैनी जमीन पर कब्जेदारी तथा मदिरा का अत्यधिक सेवन कर गाली गलौज करने पर दो महिलाओं समेत पांच लोगों को शान्ति भंग की धारा में चालान किया है।थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह के मुताबिक ग्राम पारा पहाड़पुर में सीता पती पत्नी नकछेद ,गुड़िया पत्नी श्रीराम तथा दूसरे पक्ष के राजकुमार पुत्र राम खेलावन के बीच पुश्तैनी जमीन पर अपने अपने स्वामित्व को लेकर विवाद होने लगा।सूचना पाकर उप निरीक्षक कुंवर सिंह सिपाही जयसिंह यादव,गौरव कुमार,महिला सिपाही प्रिया कुमारी के साथ मौके पर पहुंच कर दोनों पक्षों को पकड़ कर थाने ले आये। थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि ग्राम मत्था नेवादा में मोहित पुत्र दानबहादुर तथा निरंजन पुत्र भागीरथ शराब पीकर आपस में विवाद कर रहे थे।जानकारी मिलने पर पुलिस दोनों को पकड़ कर थाने ले आयी।थाना प्रभारी ने बताया कि ग्राम पारा पहाड़ के राजकुमार, गुड़िया ,सीतापती,तथा मत्था नेवादा के मोहित व निरंजन को शान्ति भंग की धारा में चालान कर विभागीय नियमावली की विधिक प्रक्रिया में अनुबंधित कर दिया गया।
दिनेश कुमार वैश्य विशेष संवाददाता टाइम्स टूडेज न्यूज़ चैनल/ फैजाबाद की आवाज बाबा बाजार अयोध्या
भाजपा विधायक रामचंद्र यादव द्वारा प्रदेश एवं केंद्र की सरकारों द्वारा गरीब, असहाय, कमजोर के साथ- साथ आवाम के हितार्थ चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी/ बहुआयामी योजनाओं का किया बखान
वैवाहिक संस्कार कार्यक्रम में विधायक श्री यादव के अलावा खंड विकास अधिकारी अखिलेश गुप्ता, सर्वेश सिंह, ए0डी0ओ0 पंचायत रविंद्र कुमार सहित गणमान्य एवं बुद्धिजीवी वर्ग का अमला रहा मौजूद
असहाय,कमजोर एवं गरीबो की चिंता को ध्यान में रख कर योगी सरकार ने द्वारा बनाई गई मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना की तार-तम्यता मे बहु–आयामी साबित हुआ मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम —————-बिधायक राम चंद्र यादव
मुख्यमंत्री सामूहिक बिबाह कार्यक्रम में 186 जोड़ो के वर- वधुओ ने जन्मो- जन्मो तक साथ निभाने की अग्नि को साक्षी मानकर वैदिक मंत्रोच्चार के बीच साथ-साथ रहने की खाई कसमें ,एक के बाद एक पूरी की गई विवाह संस्कार की सारी रस्में
ग्राम पंचायत नेवरा प्रधान विक्रमा यादव एवं संजय कुमार जयसवाल द्वारा संयुक्त रूप से मुख्य अतिथियों एवं पार्टी के नेताओं का विभिन्न प्रकार के सुगंधित फूलों से निर्मित मालाओ को पहनाकर किया गया स्वागत एवं सम्मान हर्ष का रहा वातावरण
बाबा बाजार मवई अयोध्या
भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश सरकार के मुखिया योगी बाबा की मंशा के अनुरूप भाजपा विधायक रामचंद्र यादव के दिशा निर्देशन में कल दिनांक 14 मार्च 2023 को विकास खंड मवई अंतर्गत पूर्व माध्यमिक विद्यालय नेवरा के प्रांगण में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें 186 असहाय, कमजोर, तपके के गरीब बेटियों की शादी उक्त बहुआयामी योजना से बड़े धूमधाम एवं खुशनुमा माहौल में समस्त वैवाहिक संस्कार कार्यक्रम भाजपा विधायक रामचंद्र यादव के दिशा निर्देशन एवं कुशल नेतृत्व में संपन्न हुआ। ग्राम प्रधान विक्रमा यादव एवं संजय कुमार जयसवाल ने संयुक्त रूप से मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम उत्सव में पधारे भाजपा विधायक रामचंद्र यादव सहित अन्य अतिथियों एवं पार्टी नेताओं का विभिन्न प्रकार के सुगंधित फूलों से निर्मित मालाओं को पहना कर स्वागत एवं सम्मान किया। मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए रुदौली विधायक रामचंद्र यादव पूरे उत्साह जोश एवं लय में दिखे।उन्होंने प्रदेश एवं केंद्र की भाजपा सरकार सरकारों द्वारा गरीब असहाय कमजोर एवं आम जनमानस के लिए चलाई जा रही विभिन्न कल्याण कारी एवं बहुआयामी, योजनाओं के बारे में बारी-बारी से प्रकाश डालते हुए योजनाओं का वर्णन किया। विधायक श्री यादव ने कड़ा रुख अख्तियार करते हुए कहा जो भी नेता बड़ा हो या छोटा पार्टी में रहकर भी पार्टी का के दिशानिर्देशों का समुचित पालन नहीं करता और दोनों हाथों में लड्डू लेने का कार्य करता है उससे आप सब भी सजग रहिए। और उसे समय आने पर सबक सिखाना अति आवश्यक है विधायक श्री यादव के साथ साथ उपस्थित बुद्धिजीवी वर्ग गणमान्य व्यक्ति द्वारा समस्त वर वधु को अंतर्मन से आशीर्वाद देते हुए कहा गया कि आप सब आज से अपने जीवन की नई राह की शुरुआत कर रहे हैं इस पर आप दोनों एक दूसरे को समझते हुए आपसी सामंजस्य बनाकर जीवन और प्रगति की पथ पर निरंतर चलने में एक दूसरे का साथ निभाते रहे मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह उत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा विधायक रामचंद्र यादव के अलावा खंड विकास अधिकारी मवई अखिलेश गुप्ता, जिला समाज कल्याण अधिकारी रणविजय सिंह, सर्वेश सिंह (सुपरवाइजर एस0के0), रवीश मिश्रा, ए0डी0 ओ0 पंचायत रवींद्र कुमार,विजय गौतम,भगवान दीन, ग्राम पंचायत अधिकारी अंकुर यादव जे0 ई 0आशीष तिवारी, पंचायत सचिव करुणा शंकर , विकास रावत सहित रुदौली और मवई ब्लॉक का अमला वर वधू की आव भगत में विवाह उत्सव संस्कार कार्यक्रम संपन्न होने तक जुटा रहा , कार्यक्रम को पूर्व अध्यक्ष प्रधान संघ रुदौली राम प्रेस यादव, भाजपा के वरिष्ठ नेता गण नेता निर्मल शर्मा, अंजनी कुमार साहू, जिला सचिव धर्मेन्द्र सिंह, किशोरीलाल भारती, संतोष कुमार मिश्रा सहित आदि लोगों ने सम्बोधित किया, सामूहिक विवाह उत्सव कार्यक्रम का संचालन तेज तिवारी ने किया इस अवसर पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि भानू यादव,ग्राम प्रधान/अधिवक्ता दुर्गा प्रसाद, हिमांशु निषाद, अवधेश यादव,राजेश कुमार यादव, पूर्व जिला पंचायत सदस्य राम भवन रावत, पूर्व प्रधान अरविन्द वर्मा, प्रधान ओम प्रकाश यादव, नेवरा प्रधान विक्रमा यादव पार्टी के नेताओं का माल्यार्पण कर स्वागत किया सुरक्षा व्यवस्था के लिए थाना प्रभारी मवई श्री ओम प्रकाश तिवारी, पटरंगा थाना प्रभारी ओम प्रकाश,उप निरिक्षक राधेश्याम सिंह,उप निरीक्षक धर्मेंद सिंह ,फरीद खां,योगेन्द्र कुमार,विनोद गिरि सहित पूरा अमला के साथ-साथ ग्रामीण गणमान्य व्यक्ति एवं बुद्धिजीवी वर्ग उपस्थित रहे।
दिनेश कुमार वैश्य विशेष संवाददाता टाइम्स टुडेज न्यूज़ चैनल /फैजाबाद की आवाज बाबा बाजार अयोध्या
जिला पंचायत राज अधिकारी सुश्री दमनप्रीत अरोड़ा नेआर0आर0सी0 सेंटर का फीता काटकर किया उद्घाटन
बाबा बाजार मवई अयोध्या
रुदौली सर्किल के अंतर्गत ग्राम पंचायत भेलसर और ऐहार गांव में नवनिर्मित एकीकृत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र का उद्घाटन मंगलवार को जिला पंचायत राज अधिकारी अयोध्या सुश्री दमन प्रीत अरोड़ा ने फीता काटकर किया। उन्होंने कहा कि अब ग्राम वासियों को कूड़े की समस्या से निजात मिलेगी और साफ-सफाई बनी रहेगी और स्वच्छ भारत मिशन अभियान के तहत गांवों में सफाई कर्मियों को तैनात किया गया है जो घर-घर से कूड़ा उठाकर कचरा प्रबंधन यूनिट में डालेंगे।इसका उचित और सुरक्षित निस्तारण किया जाएगा।सुश्री दमन प्रीत अरोड़ा ने कहा कि पहली ग्राम पंचायतों में यह केंद्र चालू किया जा रहा है अब गांवों में गंदगी नहीं दिखाई देगी और हर घर से कचरे के उठाव का प्रबंध किया गया है ताकि गांव सुंदर और स्वच्छ बन सकें और बीमारियों से भी निजात मिल सके।इस अवसर पर सहायक विकास अधिकारी पंचायत गंगा प्रसाद श्रीवास्तव,ग्राम पंचायत अधिकारी अशरफ हुसैन,ग्राम प्रधान मोहम्मद अलीम उर्फ गय्यम,ग्राम पंचायत सचिव नुसरत जहां,बीसी जिला समन्वयक दीपक सेन,इंजीनियर मोहम्मद अरशद,मोहम्मद सिराज,सुनील जायसवाल सहित तमाम लोग लोग मौजूद रहे।
दिनेश कुमार वैश्य विशेष संवाददाता ट्रांस टूडेज न्यूज़ चैनल/ फैजाबाद की आवाज बाबा बाजार अयोध्या
रुदौली आबकारी निरीक्षक श्याम प्रताप मल्ल एवं थाना मवई प्रभारी निरीक्षक ओम प्रकाश तिवारी के साथ उपनिरीक्षक राधेश्याम सिंह, आबकारी वरिष्ठ आरक्षी पवन कुमार तिवारी ,आरक्षी विनोद कुमार, रामाश्रय यादव , योगेंद्र यादव आदि छापे मारी के दौरान रहे शामिल
मवई थाने के ग्राम बरतारा निवासी राम धीरज रावत पुत्र जेनु के यहां आबकारी और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम की छापेमारी के दौरान 30 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ उक्त युवक को किया गया गिरफ्तार
मवई थाना प्रभारी निरीक्षक ओमप्रकाश तिवारी एवं रुदौली आबकारी निरीक्षक श्याम प्रताप मल्ल ने संयुक्त रूप से बताया पकड़े गए युवक राम धीरज रावत को आबकारी अधिनियम के तहत भेजा गया जेल मौके पर मिला तीन कुंटल लहन को किया गया नष्ट
बाबा बाज़ार मवई अयोध्या
रुदौली सर्किल के थाना मवई पुलिस व आबकरी विभाग की संयुक्त टीम ने कल दिनांक 27 फरवरी 2023 सोमवार को ग्राम बरतरा में छापा मार कर तीस लीटर अवैध कच्ची शराब व बनाने के उपकरण के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर लिया।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाये जा रहे विशेष अभियान अपराध एवं अपराधियों तथा अवैध मादक पदार्थ व शराब निषकर्षण के रोकथाम के विरुद्ध पुलिस अधीक्षक ग्रमीण अतुल सोनकर व क्षेत्राधिकारी रुदौली सत्येंद्र भूषण तिवारी के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक मवई ओम प्रकाश तिवारी के नेतृत्व में आबकारी निरीक्षक श्याम प्रताप मल्ल व उप निरीक्षक राधेश्याम सिंह,आबकारी वरिष्ठ आरक्षी पवन कुमार तिवारी, सिपाही विनोद कुमार, रामाश्रय यादव,जोगेन्द्र यादव,विष्णु गौतम द्वारा ग्राम बरतरा के राम धीरज रावत पुत्र जेनू के यहां छापा मार कर दो प्लास्टिक की पिपियों में लगभग तीस लीटर अवैध कच्ची शराब तथा अवैध शराब बनाने के उपकरण व तीन कुन्तल लहन बरामद किया है।प्रभारी निरीक्षक ओम प्रकाश तिवारी ने बताया कि राम धीरज को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम के तहत जेल भेज दिया तथा मौके पर मिली मिला लगभग 3 कुंटल शराब बनाने की सामग्री लहर को मौके पर ही पुलिस एवं आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने नष्ट कर दिया है। दिनेश कुमार वैश्य विशेष संवाददाता टाइम्स टूडेज न्यूज़ चैनल/ फैजाबाद की आवाज बाबा बाजार अयोध्या
मवई थाने में उप जिलाअधिकारी रुदौली स्वाप्रिलयादव,क्षेत्राधिकारी सत्येंद्र भूषण तिवारी, कोतवाली रुदौली में तहसीलदार प्रज्ञा सिंह की अध्यक्षता मेंआयोजित हुआ थाना समाधान दिवस कार्यक्रम, शीर्ष अधिकारियों द्वारा आसन्न होली एवं शबे – बरात पर्व शांति एवं सौहार्द पूर्ण मनये जाने के लिए दिया गया आवश्यक दिशा निर्देश
थाना बाबा बाजार परिसर में थाना अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह, पटरंगा थाने में थाना अध्यक्ष नीरज सिंह की अध्यक्षता में आयोजित समाधान दिवस में फरियादियों ने सुनाई अपनी- अपनी फरियाद, कुछ का मौके पर हुआ निस्तारण, शेष के लिए संयुक्त टीम गठित
रंग, गुलाल ,अबीर का पर्व होली खुशनुमा माहौल में नशा मुक्त होकर बनाया जाए, झूठी अफवाह एवं अनावश्यक तरीके से किसी को कष्ट पहुंचाने वाले अराजक तत्वों पर होगी विधिक कार्रवाई,————– उप जिलाधिकारी स्वप्निल यादव, —————-व क्षेत्राधिकारी सत्येंद्र भूषण तिवारी
सभी धर्मों ने सहिष्णुता तथा आपसी मेल, प्रेम व्यवहार की दी है शिक्षा, यह त्यौहार आपसी मनमुटाव व कटुता को मिटाने तथा अपने पन की भावना को जागृत करने के लिए करते है प्रेरित
थाना प्रभारी बाबा बाज़ार संतोष कुमार सिंह ने उपस्थित लोगों से आसन्न रंगों का पर्व होली एवं शबे – बरात त्योहारों को आपसी भाईचारे के साथ खुशनुमा माहौल में ही बनाए जाने के लिए किया गया प्रेरित
बाबा बाजार मुवई अयोध्या
कल अलग-अलग थानों में आयोजित समाधान दिवस कार्यक्रम में कुल 34 शिकायतें, शिकायत कर्ताओं द्वारा दर्ज कराई गई, जिसमें से कुछ का मौके पर थाना दिवस प्रभारियों द्वारा यथासंभव निस्तारण किया गया,शेष शिकायतों के समुचित निस्तारण हेतु राजस्व एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम गठित की गई। रुदौली सर्किल की कोतवाली रुदौली सहित सभी थाने क्रमशः बाबा बाज़ार मे 15, मवई थाना में 4 शिकायतें दर्ज हुई ,तथा रुदौली कोतवाली में 8 एवं पटरंगा थाना परिसर में आयोजित समाधान दिवस कार्यक्रम में 7 शिकायतें दर्ज की गई । *मवई थाना* परिसर में आयोजित थाना समाधान दिवस पर उप जिलाधिकारी रुदौली स्वप्निल यादव, क्षेत्राधिकारी सत्येंद्र भूषण तिवारी की संयुक्त अध्यक्षता में जनता की शिकायतें सुनी गई ,इस मौके पर शिकायत कर्ताओं द्वारा 04 शिकायतों को दर्ज कराया गया । जिसका मौके पर उपस्थित अधिकारियों द्वारा त्वरित निस्तारण कर दिया गया। इसी क्रम में उप जिलाधिकारी स्वप्निल यादव एवं क्षेत्राधिकारी सत्येंद्र भूषण तिवारी ने संयुक्त रूप से उपस्थित लोगों से आग्रह करते हुए कहा की आसन्न रंगों का पर्व होली एवं शबे- बरात त्योहारों को शांति सौहार्द एवं भाईचारा की भावना के साथ बनाया जाए, किसी भी व्यक्ति के ऊपर बिना उसकी इच्छा के रंगों का प्रयोग न किया जाए होली के दिन एक ही दुपहिया वाहन पर दो से अधिक व्यक्ति जो सवारी करते हैं कतई ना करें इससे दुर्घटना को बढ़ावा मिलता है।जो भी त्योहार मनाए जाते हैं उनसे शांति सौहार्द एवं भाईचारे की भावना को बल मिलने के साथ-साथ आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होती है। शीर्ष अधिकारियों के अलावा उपनिरीक्षक फारीद खाँ, गुलाम रसूल, राधेश्याम सिंह, विनोद कुमार गिरी, योगेंद्र कुमार, विकास चौरसिया ,अवधेश यादव ,मोहम्मद शुएब, ग्राम प्रधान रामबरन सहित जागरूक एवं बुद्धिजीवी वर्ग मौजूद रहे । *बाबा बाजार थाना* परिसर में थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह की अध्यक्षता में थाना दिवस का आयोजन हुआ जिसमें 15 शिकायत -कर्ताओं द्वारा अपनी -अपनी फरियाद प्रार्थना पत्र के माध्यम से सुनाई गई। जिसमें से एक शिकायत का मौके पर निस्तारण हुआ अन्य शिकायतों के निस्तारण हेतु राजस्व एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम गठित की गई। थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह ने थाना दिवस के अवसर पर शिकायत कर्ताओं के अलावा उपस्थित बुद्धिजीवियों संभ्रांत व्यक्तियों से आसन्न रंग अबीर गुलाल का पर्ब होली एवं शबे बरात त्यौहार को आपसी भाईचारा एवं सौहार्द पूर्वक खुशनुमा माहौल में मनाए जाने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर प्रभारी श्री सिंह के अलावा उपनिरीक्षक कुंवर सिंह ,वरिष्ठ आरक्षी बैजनाथ यादव ,आरक्षी आकाश यादव ,अजय कुमार, दयानंद यादव ,महिला /पुरुष आरक्षी के अलावा कई राजस्व कर्मी एवं पुलिस कर्मचारी मौजूद रहे। इसी क्रम में कोतवाली रुदौली परिसर में थाना समाधान दिवस का तहसीलदार प्रज्ञा सिंह की अध्यक्षता में आयोजन हुआ जिसमें शिकायत कर्ताओं द्वारा 8 शिकायतें दर्ज कराई गई जिसमें से एक शिकायत का मौके पर निस्तारण किया गया शेष शिकायतों का स्थलीय निरीक्षण के उपरांत निस्तारण हेतु राजस्व एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम गठित की गई। *थाना पटरंगा* में आयोजित थाना समाधान दिवस में कुल 7 शिकायत कर्ताओ द्वारा अपनी -अपनी फरियाद दर्ज कराई गई जिसमें से 1 का मौके पर निस्तारण हुआ अन्य शिकायतों के यथोचित निस्तारण हेतु संबंधित विभाग की संयुक्त टीम गठित की गई। इस मौके पर थानाध्यक्ष के अलावा राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारी तथा कर्मचारी मौजूद रहे।
दिनेश कुमार वैश्य विशेष संवाददाता टाइम्स टूडेज न्यूज़ चैनल/फैजाबाद की आवाज बाबा बाजार अयोध्या
विश्वविद्यालय द्वारा नई शिक्षा नीति एन.ई.पी. 2020 के तहत प्रयोगिक परीक्षा हेतु लिया गया निर्णय महाविद्यालयों एवं शिक्षकों के हित में है। इस व्यवस्था के द्वारा पहली बार स्ववित्तपोषित महाविद्यालयों में प्रायोगिक परीक्षाओं में किये जाने वाले शोषण से मुक्त होने की उम्मीद जगी है। अनुदानित महाविद्यालयों के साथ-साथ स्ववित्तपोषित महाविद्यालयों के प्राचार्यों पर विश्वविद्यालय द्वारा विश्वास किया जा रहा है। किन्तु लिफाफे का दौर खत्म होने देख इसका विरोध किया जाने लगा है। महोदया प्रश्न उठता है कि उक्त निर्णय विद्यापरिषद, कार्यपरिषद, विषय विशेषज्ञ कन्वीनर एवं अनुदानित महाविद्यालयों के प्राचार्यों के समर्थन एवं संस्तुति के पश्चात् ही लिया गया है। निश्चित वे सभी आदरणीयजन विषय की गम्भीरता को समझते हुए ही अपना निर्णय दिये होगें। यदि उक्त निर्णय पर प्रश्न उठता है तो पहले सबसे पहले उन आदरणीयजनों पर प्रश्न उठाना होगा। दूसरी बात प्रायोगिक परीक्षकों की नियुक्ति प्राचार्यों द्वारा की जानी है, जिनका चयन एक पैनल के तहत किया जाता है, जिसमें अनुदानित महाविद्यालय के शिक्षक भी रहते हैं उसके पश्चात् माननीय कुलपति द्वारा उनका अनुमोदन किया जाता है और वे किसी न किसी तरह कुलपति के प्रतिनिधि भी होते हैं, तो क्या उनके नियत पर कार्य से पहले ही अविश्वास करना उचित है? अतः हम स्ववित्तपोषित शिक्षक एन.ई.पी. 2020 के तहत प्रायोगिक परीक्षा नीति को यथाशीघ्र लागू करने की माँग करते है और यह कहना चाहते है कि तत्काल में इसे बिना प्रयोग किये अविश्वास का कारण न माना जाय। इसे लागू करने में स्ववित्त पोषित शिक्षकों के हित को अवश्य ध्यान में रखा जाय। यदि भविष्य में इससे शिक्षकों या छात्रों का आहित या कोई अन्य समस्या आती है तो आवश्यक सुधार संशोधन किया जाय। जो कि विश्वविद्यालय, शिक्षक एवं छात्रहित में हो।
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अतुल कुमार सोनकर एवं क्षेत्राधिकारी रुदौली सत्येंद्र भूषण तिवारी के कुशल पर्यवेक्षण एवं थाना अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह के सार्थक दिशा निर्देशन में दो दिन पूर्व हुई चोरी का हुआ खुलाशा, अपरा धियों की धरपकड़ का सिलसिला जारी
मुकदमा अपराध संख्या 10/ 2023 एवं मुकदमा अपराध संख्या 11/ 2023 की धारा 457/ 380/ 411 मे वांछित अभियुक्त संग्राम पुत्र रामदीन गौतम व संजय पुत्र जयराम गौतम निवासी पारा पहाड़पुर को पुलिस ने किया बनमऊ जंगल के पास सड़क निकट से गिरफ्तार,
थाना अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में उक्त मुकदमे में शामिल अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक आशीष कुमार, वरिष्ठ आरक्षी बैजनाथ यादव, आरक्षी शरद वीर सिंह, जय सिंह, सौरभ, सिंह रहे शामिल
बाबा बाजार मवई अयोध्या
प्रेस नोट दिनांक 12/ फरवरी/ 2023
पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज जी जनपद अयोध्या के द्वारा चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों के विरुद्ध महा अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अतुल कुमार सोनकर के दिशा निर्देशन में क्षेत्राधिकारी रुदौली सत्येंद्र भूषण तिवारी के कुशल पर्यवेक्षण एवं थाना बाबा बाजार प्रभारी संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में उपनिरीक्षक आशीष कुमार द्वारा संबंधित मुकदमा अपराध संख्या 10 /2023 एवं मुकदमा अपराध संख्या 11/ 2023 धारा 457/ 380 /411 भा0द0वि0 बाबा बाजार थाना जनपद अयोध्या के संबंधित अज्ञात वांछित चोर, 01 संग्राम पुत्र रामदीन गौतम निवासी ग्राम पारा पहाड़पुर थाना बाबा बाजार जनपद अयोध्या एवं द्वितीय चोर संजय पुत्र जयराम गौतम निवासी ग्राम पारा पहाड़पुर थाना बाबा बाजार जनपद अयोध्या को बनमऊ जंगल के पास सड़क से आज दिनांक 12/ फरवरी /2023 को समय प्रातः करीब 5 :45 पर बाजार पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया उल्लेखनीय तथ्य यह है कि दिनांक 10/ 11/ 02 2023 की रात में अज्ञात चोरों द्वारा वादी बृजमोहन यादव पुत्र गंगाराम यादव निवासी ग्राम मीरमऊ थाना बाबा बाजार जनपद अयोध्या पहाड़पुर स्थित गल्ले की दुकान से 10 बोरी गेहूं ,एक अदत लोहे की ठलियां , एक अदत बैटरी एक अदत आधार कार्ड, बैंक पासबुक, व शिव प्रसाद पुत्र स्वर्गीय बाबूराम निवासी ग्राम पारा पहाड़पुर थाना बाबा बाजार जनपद अयोध्या की दुकान से एक अदत छोटा पंपिंग सेट, एक अदत लोहे का ठीहा (निहाय) दो अदत हथोड़ा व एक अदत आधार कार्ड,लोहे के अन्य सामान अज्ञात चोर रात में ताला तोड़कर चोरी कर ले गए थे, उसके संबंध में थाना स्थानीय पर तत्काल अभियोग पंजीकृत कर घटना के अनावरण हेतु टीम गठित किया गया था, जिसके परिणाम स्वरूप आज दिनांक 12 /फरवरी/ 2023 को मुखबिर की सटीक सूचना व पतारसी , सुरागसी के चलते टीम के तेजतर्रार उपनिरीक्षक एवं सिपाहियों के अथक प्रयास से संग्राम पुत्र रामदीन गौतम एवं संजय पुत्र जयराम गौतम निवासी ग्राम पारा पहाड़पुर थाना बाजार को बनमऊ जंगल के पास सड़क से मय चोरी गया माल के साथ गिरफ्तार किया गया,
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता
1 संग्राम पुत्र रामदीन गौतम उम्र करीब 18 वर्ष निवासी ग्राम पारा पहाड़पुर थाना बाबा बाजार जनपद अयोध्या
2 संजय पुत्र जयराम गौतम उम्र करीब 18 वर्ष निवासी ग्राम पारा पहाड़पुर थाना बाबा बाजार जनपद अयोध्या
बरामदगी 1 10 बोरी गेहूं 2 एक अदत लोहे की ठेलिया 3 एक अदत बैटरी( लुमिनेश ) 4 एक अदत छोटा पंपिंग सेट 5 दो अदत आधार कार्ड 6 एक अदत बैंक पासबुक 7 एक लोहे का ठीहा 8 दो अदत हथोड़ा लोहे का अन्य सामान बरामद सामग्री की कुल अनुमानित कीमत ₹50000
पंजीकृत अभियोग 1 मुकदमा अपराध संख्या 10/ 2023 धारा 457/ 380/ 411 भा 0द0 वि0 1 मुकदमा अपराध संख्या 11/ 2023 धारा 457/ 380/ 411 भा0 द0 वि0
गिरफ्तार करने वाली टीम 1 उप निरीक्षक आशीष कुमार ,थाना बाबा बाजार
2 वरिष्ठ आरक्षी बैजनाथ यादव ,थाना बाबा बाजार
3 आरक्षी सौरभ सिंह, थाना बाबा बाजार
4 आरक्षी शरद बीर सिंह, थाना बाजार
5 आरक्षी जय सिंह , थाना बाबा बाजार
घटना का संक्षिप्त विवरण
दोनों लडको द्वारा पहले बृजमोहन यादव के गल्ले की दुकान का ताला तोड़ने का प्रयास किया गया, लेकिन ताला नहीं टूटा तो कुछ दूरी पर स्थित शिवप्रसाद लोहार की दुकान का ताला तोड़कर हथौड़ी निकाल निकाल लिया तथा वहां से भी छोटा पंपिंग सेट इस्तेमाली व लोहे का अन्य सामान चुराया गया उसके बाद उसी हथौड़े से बृजमोहन यादव के गल्ले की दुकान का ताला तोड़कर दुकान में से 10 बोरी गेहूं, लोहे की ठलियां में भरकर निकाल लिए और ले जाकर संग्राम ने अपने ट्यूबेल पर छिपा दिया था आज बेचने के लिए ले जाते समय बनमऊ जंगल के पास सड़क निकट से गिरफ्तार किया गया अन्य सामान की बरामदगी निजी ट्यूबवेल से अभियुक्त संजय की निशानदेही पर की गई।
दिनेश कुमार वैश्य विशेष संवाददाता टाइम्स टुडेज न्यूज़ चैनल/ फैजाबाद की आवाज बाबा बाजार अयोध्या